July 9, 2025
Film

Alia Bhatt की सेक्रेटरी रही वेदिका गिरफ्तार

फर्जी साइन कर आलियाा और उनके प्रोडक्शन हाउस से की 77 करोड़ की धोखाधड़ी

आलिया भट्ट को उनकी एक्स पर्सनल असिस्टेंट ने ही पौन करोड़ रुपए का फटका लगा दिया. पुलिस ने वेदिका प्रकाश शेट्टी के खिलाफ आलिया की मां सोनी राजदान की रिपोर्ट पर कार्रवाई की और वेदिका को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. वेदिका पर आलिया के प्रोडक्शन हाउस एटरनल सनसाइशन के अलावा आलिया के निजी खाते से भी पैसे की गड़बड़ी करने के आरोप हैं. जुहू पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद बताया है कि लगभग 77 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में वेदिका को पकड़ा गया है. माना जा रहा है कि आगे की जांच में और भी आर्थिक गड़बड़ियों का खुलासा भी हो सकता है. सोनी राजदान ने इस साल की शुरुआत में शिकायत दर्ज कराई थी. वेदिका को बेंगलूरु से गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि वेदिका ने आलिया के फर्जी साइन कर धोखाधड़ी की है.2021 में आलिया और सोनी राजदान ने एटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस बनाकर शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज के साथ ‘डार्लिंग्स’ फिल्म का निर्माण किया था, इस फिल्म में आलिया भट्ट ने भी काम किया था.
वेदिका शेट्टी ने एक समय आलिया भट्ट के साथ काम किया था और उन्हें अभिनेत्री के निजी जीवन और प्रोडक्शन हाउस की जिम्मेदारियां सौंपीं गई थीं. इस मामले को लेकर टीम आलिया ने अब तक कोई बयान जारी नहीं किया है.