July 14, 2025
देश

Rizwan Ahmed का दावा सरेंडर से पहले केजरीवाल बीमार होंगे

सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ से बाहर आकर प्रचार करने की अनुमति दे दी है लेकिन उन्हें एक जून को फिर सरेंडर करना है और अब इस बात को लेकर दावे प्रति दावे होने लगे हैं कि केजरीवाल को फिर तिहाड़ की दीवारें न देखनीं पड़ें इसलिए वे आगे क्या क्या करने वाले हैं. इसी क्रम में प्रसिद्ध वकील, पत्रकार और समाजसेवी रिजवान अहमद ने दावा किया है कि केजरीवाल अगले कुछ दिनों तक तो प्रचार करेंगे लेकिन आखिरी चरण का प्रचार थमते ही या थमने से पहले वे निश्चित ही बीमार होंगे और फिर बीमारी के बहाने जेल जाने से बचने की जुगत लगाई जाएगी.रिजवान तो यहां तक कहते हैं कि केजरीवाल के बीमार होने का नाटक पब्लिक के बीच में किए जाने की संभावना बहुत ज्यादा है ताकि सहानुभूति बटोरी जा सके.चूंकि पहले भी उनके शुगर को लेकर काफी बातें हो चुकी हैं इसलिए रिजवाना शुगर या बीपी शूट अप होने और इसके नतीजे में चक्कर आने जैसी संभावना पर सबसे ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. रिजवान का कहना है कि उन्हें घोर आश्चर्य होगा यदि उनकी बताई स्क्रिप्ट के अनुसार कुछ नहीं होता है क्योंकि फिर जेल जाने से बचने के लिए केजरीवाल कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे.