October 4, 2025
वर्ल्ड

Elon बोले नेटफ्लिक्स भी वोक, छोड़ दें सब्सक्रिप्शन

हजारों लोगों ने अपना सब्सिक्रिप्शन खत्म करने के पोस्ट करने शुरु कर दिए एक अपील पर
एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर बताया कि वोक कल्चर फैलाने वाले नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन उन्होंने रद्द कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने फॉलोअर्स से भी कहा कि वे भी नेटफ्लिक्स का अपना सब्सक्रिप्शन खत्म करें और देखते ही देखते कैंसल नेटफ्लिक्स और बॉयकॉट नेटफ्लिक्स जैसे हैशटैग ट्रेंड होने लगे और लोग अपनी सदस्यता खत्म करने के सबूत पोस्ट करने लगे. यह बहिष्कार एक एनिमेटेड शो और उसके निर्माता की विवादास्पद टिप्पणी से शुरू हुआ, जिसने वोक कल्चर और ट्रांसजेंडर मुद्दों को लेकर बहस को फिर से हवा दी. मस्क लंबे समय से वोक कल्चर को खतरा बता चुके हैं और उसकी वजह भी है क्योंकि उनके एक बेटे ने इसी कल्चर को अपनाते हुए अपनी पहचान लड़की की कर लीऔर मस्क से पूरी तरह दूरी बना ली.
वोक माइंड वायरस कहते हुए मस्क इस चलन को समाज के लिए खतरनाक बताते हैं. जब पिछले दिनों नेटफ्लिक्स के एनिमेटेड शो ‘डैड एंड-पैरानॉर्मल पार्क’ के निर्माता हैमिश स्टील ने चार्ली किर्क की हत्या को भी जायज ठहराने की कोशिश की तो मस्क और भड़क गए. स्टील पर हिंसा का महिमामंडन करने और बच्चों के शो में ट्रांसजेंडर विचारधारा मिलने के आरोप लगते लगते बात नेटफ्लिक्स की नीतियों तक पहुंच गई और वैज्ञानिक मैट वैन स्वोल ने नेटफ्लिक्स बहिष्कार की शुरुआत की तो मस्क ने इस पर अपना समर्थन जताया. इसके बाद तो कई यूजर्स ने बच्चों को वोक कंटेंट से बचाने की बात कहते हुए धड़ाधड़ नेटफ्लिक्स छोड़ना शुरु कर दिया. नेटफ्लिक्स ने अभी इस पर कुछ नहीं कहा है लेकिन उसकी छवि और सदस्य संख्या पर असर तो पड़ा है.