Pakistan में अज्ञात ने हाफिज सईद को भी मार गिराया!
अबू कताल के मारे जाने की पुष्टि लेकिन अब तक हाफिज के बारे में पाकिस्तान की चुप्पी
भारत में 26 नवंबर वाला हमला कराने का आरोपी और मोस्ट वांटेड हाफिज सईद के मारे जाने की खबरें सोशल मीडिया पर जोर पकड़ गई हैं हालांकि अभी तक उसके साथ्तं की काम में जुटे उसके भतीजे फैसल नदीम उर्फ अबू कताल सिंधि के ही मारे जाने का पुष्टि हुई है लेकिन बताया जला रहा है कि जिस हमले में कताल मारा गया उसमें उसके साथ हाफिज सईद भी था. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के झेलम में अज्ञात बंदूकधारियों ने जब हमला किा तो कताल तो वहीं मारा गया और गाड़ी का ड्राइवर भी उसी जगह ढेर हो गया लेहिन अब यह नई बात सामने आई है कि घटना के समय हमले की चपेट में हाफिज सईद भी आया जिसकी हालत गंभीर होने से उसे रावलपिंडी के आर्मी अस्पताल पहुंचाया गया. सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की तमाम कोशिशों के बाद भी हाफिज सईद को बचाया नहीं जा सका. हालांकि अब तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है.
पाकिस्तान में इस घटना को अमेरिकी मंत्री तुलसी गबार्ड के भारत दौरे से जोड़कर देखा जा रहा है. लश्कर ए तैयबा के मुखिया हाफिज को पाकिस्तान ने काफी सुरक्षा सहित कई सुविधाएं दी हैं और ऐसे में इतने कड़े इंतजामों के बाद भी अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा उसे मारे जाने की खबर सच है तो यह भारत के लिए एक बड़ी खबर है. पाकिस्तानी पत्रकार शब्बीर तुरी ने घटना से जुड़ी जानकारियां सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा है कि रावलपिंडी को छवनी में तब्दील कर दिया गया है और यहां से आने जाने वाले रास्ते भी ब्लॉक कर दिए गए हैं. उधर पाकिस्तान से एक और बड़ी खबर यह आ रही है कि बलूचिस्तान में नुश्की में एक गाड़ी पर आत्मघाती हमले में 12 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं.