August 14, 2025
वर्ल्ड

Tariff Terror का तोड़ बन गया विएतनाम का रिसॉर्ट

ट्रंप को तोहफे में दिया रिसॉर्ट और घटवा लिया टैरिफ
अमेरिका ने 90 देशों पर भारी टैरिफ लगाकर अंतरराष्ट्रीय व्यापार जगत में हलचल मचा रखी है और अधिकतर देश यह नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर इस दुष्चक्र से कैसे निकला जाए लेकिन सबसे ज्यादा टैरिफ वाली सूची में रखे गए विएतनाम ने जरुर इसका तोड़ तलाश लिया है. विएतनाम ने ट्रंप को एक रिसॉर्ट बतौर तोहफे में दिया और ट्रंप ने उसे टैरिफ को लेकर सीधे 46 से 20 प्रतिशत वाली सूची में डाल दिया. यानी एक रिसॉर्ट निजी तौर पर मिलते ही देशप्रेम और देश की आय वाले तर्क किनारे कर ट्रंप ने विएतनाम को विशेष सुविधाएं दे दीं और दुनिया को यह बता दिया कि उनके ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (MAGA)’ में अमेरिका से आशय ट्रंप परिवार से है. 2 अप्रैल को ट्रंप ने वियतनाम पर 46 प्रतिशत टैरिफ लगाने की बात कही थी जिसे अब 20 प्रतिशत कर दिया गया है और यह सिर्फ तब संभव हुआ जब विएतनाम सरकार ने किसानों से हनोई के पास जबरन जमीन लेकर 990 हेक्टेयर का एक सभी सुविधाओं से लैस रिसॉर्ट अपने खर्च पर बनाकर ट्रंप परिवार को भेंट कर दिया.

इस रिसॉर्ट की कीमत 1.5 बिलियन डॉलर बताई जा रही है. हालाँकि ट्रंप ऑर्गनाइजेशन इसमें सीधे शामिल नहीं है, लेकिन कागज बता रहे हैं कि इस प्रोजेक्ट की कमाई के असली लाभार्थी ट्रंप स्वयं हैं. इससे पहले कतर से एक बेहद महंगा विमान लेने के फेर में भी ट्रंप आलोचना का शिकार बन चुके हैं क्योंकि यह महंगा बोइंग कतर ने अमेरिकी राष्ट्रपति के नाम पर न देकर सीधे ट्रंप के नाम पर दिया था और इसे लेकर कई अमेरिकी सुरक्षा का खतरा भी बता चुके थे लेकिन ट्रंप इस तोहफे से बेहद खुश थे और मजे की बात यह कि इस पर लगभग उतना ही खर्च होना है जिजने का यह विमान है. यह खर्च अब अमेरिकी सरकार उठा रही है जबकि प्लेन ट्रंप का है.