September 10, 2025
देश दुनिया

Justice Verma पर महाभियोग की तैयारी

होली के दौरान उनके घर से जले हुए नोटों के बोरों के मिलने पर जांच समिति ने दी रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के घर में मिले नोटों के बारे जलने वाले मामले में रिपोर्ट भले सामने लाने से मना कर हो लेकिन अब उन पर महाभियोग की तैयारी बताई जा रही है. नोटों के जले हुए बोरों को लेकर तीन जजों की कमेटी ने रिपेार्ट दे दी है और इसे देखने के लिए यानी सार्वजनिक करने के लिए राइट टु इन्फोर्मेशन के तहत इसके कंटेंट देखने की अनुमति चही गई थी. महाराष्ट्र के एक वकील ने आवेदन में देते हुए चीफ जस्टिस की ओर से राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को भेजे पत्र का भी मजमून मांगा था. आरटीआई के इस आवेदन को सुप्रीम कोर्ट की सूचना अधिकारी ने खारिज करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के अनुसार यह जानकारी सार्वजनिक किए जा सकने योग्य नहीं है.

हालांकि अब इस बात की तैयारियां बताई जा रही हैं कि जस्टिस वर्मा पर महाभियोग चल सकता है और इसके लिए प्रक्रिया शुरु किए जाने पर विचार चल रहा है.