Himalaya में नजर आए जाएगेंटिक जेट्स
नासा का कहना है कि चीन और भूटान के क्षेत्र में हिमालयीन इलाके पर जाएगेंटिक जेट्स नजर आए हैं और ये रेड और ब्लू दोनों ही देखें गए. दरअसल ये जेट्स आकाशी बिजली गिरने से काफी अलग होते हैं और इनमें बिजली आकाश की ओर जाती हुई दिखती है यानी बिजली के झटके अंतरिक्ष की ओर जाते हैं और इससे कई बार रोचक आकृतियां भी कन जाती हैं. ये जेट्स कड़कती हुई बिजली और आकाश से नीचे आती बिजली से रंग रुप में भी अलग होते हैं और ज्यादामर मामलों में ये या तो नीले नजर आते हैं यया लाल लेकिन नासा का कहना है कि हिमालय क्षेत्र में ये दोनों ही रंगों में नजर आए हैं और ये पिछले हफ्ते की ही बात है.