July 18, 2025
Film

Rahul Bhatt ने बहन को क्या कहा इस समय बताना क्यों जरुरी था

आलिया को नीचे दिखाने के लिए पूजा को बताया बेहतर

जिस समय पूरा देश पहलगाम में हुई आतंकियों द्वारा हत्याओं से गुस्से में है उस समय कुछ ऐसे भी समाचार संस्थान हैं जो मुझे बता रहे हैं कि बॉलीवुड वाले महेश भट्‌ट के बेटे राहुल भट्‌ट ने अपनी सगी बहन पूजा को अपनी सौतेली बहन आलिया से बेहतर बताते हुए कहा है कि आलिया तो पानी कम चाय है. है ना अजीब. याद कीजिए, महेश भट्‌ट कौन? जिनको भारत से ज्यादा हीरोइन पाकिस्तान में तलाशना बेहतर लगता है. हालांकि उन पर पाकिस्तान की फल्मों से आइडिया ही नहीं संगीत तक चुराने का आरोप लगता रहा है. ये वही सज्जन हैं जो अपनी बेटी के लिए कहते हैं कि यदि वो मेरी बेटी नहीं होती तो मैं उससे शादी करता. इनकी हरकतों का कोई अंत नहीं है. अच्छा बताएं राहुल भट्‌ट कौन?

इन्हीं महेश बाबू के सुपुत्र, जो मुंबई हमलों के मास्टर माइंड के साथ दोस्ती रखने के आरोपी भी रहे हैं और इनके भी कारनामे अपरंपार हैं. पूजा भट्‌ट को तो आप जानते ही हैं, जिन्हें कंट्रोवर्सी तब भी पसंद थीं जब वो बतौर हीरोइन काम करती थीं और अब भी वो गोवा में क्या गुल खिलाती हैं यह बहुतों को पता है. आलिया भट्‌ट कौनन हैं? कभी बेअक्ली की पर्याय मानी जाने वाली आलिया अब कपूर खानदान की बहू भी हैं और कई फिल्मों में काम करने के साथ नंबर वन हीरोइन की दौड़ में बनी रहती हैं. इनमें से कोई भी ऐसा नहीं है जिसका जिक्र इस समय जरुरी रहा हो लेकिन बार बार मेरे सामने ये खबरें आ रही हैं मानो पहलगाम की घटना से ज्यादा बड़ा मुद्दा यह हो कि राहुल ने अपनी सगी बहन की तारीफ कर सौतेली को नीचा दिखाया है.