May 22, 2025
वर्ल्ड

Israel Embassy Officers की वाशिंगटन में हत्या

हमलावर हत्या करने के साथ ही फ्री फिलिस्तीन के नारे लगा रहा था, पकड़ा गया इलियास

वाशिंगटन में इजराइल दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. कैपिटल ज्यू म्यूजियम के पास की गई इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावर ने हत्या करते हुए फ्री फिलिस्तीन के नारे लगाए. घटनास्थल से पकड़े गए हमलावर का नाम इलियास रोड्रिग्ज बताया जा रहा है और 30 साल के इस युवक के फिलिस्तीन समर्थक होने की बात सामने आ रही है. घटना की जानकारी मिलते ही एफबीआई वहां पहुंची और एटॉर्नी जनरल पैम बांडी ने भी बताया कि वो घटनास्थल पहुंच चुकी हैं.

होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी क्रिस्टी के अनुसार वॉशिंगटन में इजराइली दूतावास के दो कर्मचारियों की बुधवार शाम को ज्यू म्यूजियम के पास गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना पर इजराइल ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए संयुक्त राष्ट्र में इसे घृणित बताया है. यूएन में राजदूत डैनी डैनन ने इस गोलीबारी को यहूदी विरोधी आतंकवाद बताते हुए कहा कि हम भरोसा करते हैं कि अमेरिकी एजेंसियां जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगी. डैनन ने कहा कि इस घटना के मद्देनजर इजराइल पूरी दुनिया में फैले अपने देशवासियों की सुरक्षा व्यवस्थाओं को फिर से जांचेगा.