Amir की एक पत्नी जेसिका भी हैं- फैजल खान
अपने भाई की प्रताड़ना से परेशान रहे फैजल अब कह रहे कि आमिर से कानूनन नाता तोड़ेंगे
फैजल खान एक के बाद एक अपने भाई को लेकर ऐसे खुलासे कर रहे हैं कि यकीन करना मुश्किल हो जाए कि सुपरस्टार कहे जाने वाले आमिर खान की हकीकत क्या वाकई ऐसी है. फैजल यूं तो लंबे समय से आमिर के बारे में बताते रहे हैं लेकिन इस बार उन्होंने खुद को बंधक बनाने से लेकर अपनी आंटी से ही शादी के लिए दबाव डालने वाली बातों के अलावा भी कुछ और खुलासे किए हैं. फैजल ने कहा है कि आमिर की एक पत्नी ब्रिटिश पत्रकार जेसिका हाइंस भी हैं जिनसे आमिर का एक बेटा भी है. फैजल यह भी दावा करते हैं कि जेसिका आमिर की जिंदगी में तब आई थीं जब आमिर और किरण राव लिव इन में रह रहे थे और यह बात तब की है जब वे रीना से अलग हो चुके थे.
फैजल ने पिछले कुछ दिनों में आमिर की एक के बाद एक हकीकतें सामने रखी हैं जिसमें यह बात भी शामिल है कि किस तरह आमिर ने उन्हें पागल करार देने की कोशिश की और इसके लिए लंबे समय बंधक बना कर रखा. एक अन्य खुलासे मे उन्होंने बताया था कि आमिर चाहते थे कि मैं अपनी आंटी से ही शादी कर लूं और मैं राजी नहीं हुआ तो मेरे साथ बहुत बुरा सुलूक हुआ. अब जेसिका का नाम आमिर की पत्नी बतौर सामने रखकर उन्होंने यहां तक कह दिया है कि इन दोनों की एक संतान भी है. आमिर पर फैजल यह आरोप भी लगा चुके हैं कि वे मुझे ड्रग्स दिलाते थे और टेस्ट के बहाने क्लीनिक में कैद करा दिया गया था. फैजल का कहना है कि उन्हें पानी में ड्रग्स मिलाकर दिए जाते थे जिससे उनकी नींद बीस घंटे तक नहीं खुलती थी. पिछले कुछ सालों में आमिर द्वारा प्रताड़ना की बात वे कई बार बता चुके हैं लेकिन 18 अगस्त की प्रेस कांफ्रेंस के बाद वे कह रहे हें कि में आमिर से रिश्ता कानूनन तोड़ रहा हूं और अब उनकी ज्यादा साफ तरीके से हकीकत उजागर करूंगा.