Working Hours के मामले में हम काफी बेहतर
कनाडा का वर्क वीक 32.1 घंटे का हमारा 46.7 घंटे का
इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन ऐसी एजेंसी है जो यूनाइटेड नेशंस के लिए काम करती है और दुनिया भर में काम की गति और प्रगति का लेखाजोखा रखती है.इसने हाल ही में जो रिपोर्ट जारी की है उसके अनुसार भारतीय हर सप्ताह जितना काम करते हें उतना न अमेरिका और जर्मनी जैसे विकसित देश करते हें न बहुत ज्यादा काम करने का हल्ला मचाने वाला चीन और न खूब मेहनती कहे जाने वाले जापानी. यह रिपोर्ट कहती है कि भारत में जहां लोग प्रति सप्ताह 46.7 घंटे काम करते हैं उसके आसपास इन देशों में से कोई नहीं है. हमारे सबसे करीब यदि कोई है तो वे पाकिस्तानी हैं जो 46.6 घंटे हर सप्ताह तक अपना काम निपटाते रहते हैं. इससे थोड़ा पीछे चीन नजर आता है जहां हर सप्ताह काम 46.1 घंटे होता है. ब्राजील वाले हर सप्ताह 39 घंटे काम करने के अलावा बाकी समय सुस्ताते हैं और यूएस के लोग इनसे भी हर सप्ताह एक घंटे कम काम करते हैं. जापान के लोगों को हर सप्ताह 36.6 घंटे काम करना काफी लगता है तो यूके और फ्रांस के लोगों के लिए 35.9 घंटे काम कर देने का मतलब सप्ताह पूरा हो जाना होता है.इन सबमें कनाडा तो और भी कमाल है और यहां औसतन कर्मी यदि 32.1 घंटे भी काम कर देता है तो मान लिया जाता है कि उसका सप्ताह भर का काम हो गया है. अब जरा कनाडा से भारत की तुलना कर लीजिए, हमारा वर्किंग वीक है 46.7 घंटे का और उनका है 32 घंटे का यानी हर सप्ताह हम उनसे लगभग पंद्रह घंटे ज्यादा काम करते हैं.