August 14, 2025
लाइफस्टाइल

Italy के एक शहर में क्रिकेट पर प्रतिबंध, खेलते दिखे तो जुर्माना

आप्रवासियों की भावनाएं आहत हो जाती हैं क्रिकेट देख कर

इटली के मोनफाल्कोन शहर में यदि आप क्रिकेट खेलते दिख जाएं तो आप पर सौ यूरो यानी भारतीय रुपयों में दस हजार रुपयों तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. इस शहर के मेयर का कहना है कि तीस हजार की आबादी वाले इस शहर में क्रिेकेट खेलना सांस्कृतिक विरासत के लिए खतरा है इसलिए यह जुर्माना तय किया गया है.

दरअसल यह वह शहर है जहां बांग्लादेश से बहुत से लोग 1990 के दशक में जहाज बनाने के लिए लाए गए थे और फिर वे यहां के नागरिक बन गए और उनके परिवार बढ़ते बढ़ते शहर की आबादी के एक तिहाई से भी ज्यादा तक पहुंच गए. ये सभी बांग्लादेशी मुस्लिम इस बात पर एकमत होकर यह बताने पहुंचे कि लोगों को क्रिकेट खेलते देख कर उनकी धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं और मेयर साहब ने तुरंत पूरे शहर में न सिर्फ क्रिकेट खेलने पर बैन लगा दिया बल्कि यह तय करने के लिए कि कोई इसे खेलने के बारे में सोचे भी नहीं भारी भरकम जुर्माना भी तय कर दिया, मेयर साहब चाहते हैं कि बैट, बॉल लेकर या क्रिकेट खेलते हुए जो भी दिखे उससे सौ यूरो का जुर्माना लिया जाए. अब बात प्रधानमंत्री मेलोनी तक पहुंच गई है और माना जा रहा है कि वो इस फैसले को पहली फुरसत में पलट देंगी लेकिन तब तक तो मोनफाल्कोन शहर में यही नियम रहेगा कि क्रिकेट नहीं खेला जा सकता है.