July 23, 2025
वर्ल्ड

UN में विदेशमंत्री ने कहा पीओके लेना ही बाकी है

शहबाज खुद को चतुर मान रहे थे, जयशंकर धो डाला

पाकिस्तानी पीएम ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर का मसला उठाते हुए यहां कह तुलना फिलिस्तीन से कर दी थी, इसके बाद जब भारत की बोलने की बारी आई तो पहले तो यूएन में भारतीय प्रतिनिधि भाविका मंगलनंदन ने पाकिस्तान की हरकतें सामने रखते हुए कहा कि यह हास्यास्पद है कि एक राष्ट्र जो नरसंहारों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के लिए पहचाना जाता है, वह यहां असहिष्णुता की बात रहा है. इसके बाद भी शहबाज शरीफ की बेइज्जती बाकी थी तो जब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बोलना शुरु किया तो उन्होंने सीणे ही कहा कि दोनों देशों के बीच अब एक ही मुद्दा सुलझाने को रह गया है और वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी पीओके को वापस लेने का है.
यूएन संबोधन के दौरान जयशंकर ने भारत की स्थिति स्पष्ट तौर पर रखते हुए कहा कि पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद की नीति अपनाता है तो उसे दंड से बचने की उम्मीद नहीं करना चाहिए. भारत और पाकिस्तान के बीच सुलझाने को सिर्फ यही मुद्दा है कि अवैध रूप से कब्जाए गए भारतीय क्षेत्र पाकिस्तान खाली कर दे. आतंकवादियों को पनाह देने का सीधा आरोप पाक पर लगाते हुए उन्होंने कहा कि इसके परिणाम विनाशकारी होने ही हैं. जब राजनीति नागरिकों में कट्टरता भरती है तो उसकी जीडीपी कट्टरपंथ और आतंकवाद के निर्यात के रूप में दिखती है. शहबाज शरीफ ने कश्मीर में भारतीय कार्रवाई की आलोचना करते हुए क्षेत्र की तुलना फिलिस्तीन से कर दी थी, इसके जवाब में विदेश मंत्री ने पाकिस्तान को जवाब दिया है वह दुनिया भर में चर्चा में है.