Trump के सलाहकार बोले रुसी पेट्रोल से फायदा ब्राम्हणों को
ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो ने कहा रुसी तेल को दूसरे देशों तक बेच कर मिलने वाला फायदा सिर्फ ब्राम्हणों को मिल रहा है
डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो का कहना है कि रुस से जो तेल भारत खरीद कर दूसरे देशों को बेच कर मिलने वाला मुनाफा ‘ब्राम्हणों’ की जेब में जा रहा है. अब तक ट्रंप प्रशासन को भारत से दिक्कत थी लेकिन अब यह इस हद तक उतर आए हैं कि ब्राम्हण बनाम अन्य की तोड़ने वाली राजनीति के तहत ऐसे बयान दे रहे हैं. नवारो ने जो कहा है उसमें सचाई तो कुछ नहीं है लेकिन चूंकि उन्होंने यह बात व्हाइट हाउस के सलाहकार बतौर एक वैश्विक तौर पर टेलीकास्ट होने वाले चैनल पर कही इसलिए बात दूर तक पहुंची तो है ही.
नवारो उन लोगों में से ही हैं जिन्हें कैपिटल हिंसा मामले में सजा भी हो चुकी है और ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में वे इसीलिए इतनी ऊपर तक पहुंचे हें क्योंकि पहले कार्यकाल और उसके बाद भी नवारो ट्रंप के सबसे बड़े ‘यसमैन’ रहे हैं. वैसे नोवारो की समझ पर पहले भी कई बार प्रश्नचिन्ह लग चुके हैं और ट्रंप के करीबी सहयोगी रहे एलन मस्क तो उन्हें मूर्ख तक कह चुके हैं लेकिन ट्रंप ने इस कार्यकाल में यदि किसी पर आंख बंद कर भरोसा किया है तो वो नवारो जैसे ही कुछ लोग हैं जो ट्रंप प्रशासन का भट्ठा बैठाने पर तुले हैं. अभी जो टैरिफ को लेकर कोर्ट का फैसला आया है वह झटका भी ट्रंप को इन्हीं नवारो महोदय की वजह से ही लगा है. अब ये भारत विरोधी लीग ऐसी बातें कर रही हैजो कि हमारे यहां पहले ही कुछ दूसरे लोग फैलाने की कोशिश में लगे हुए हैं और खास बात यह कि नकी भी स्क्रिप्ट भी यूएसए से ही आती हैं.