PK को मिला 100 करोड़ का मानहानि नोटिस
बिहार के मंत्री अशोक चौधरी पर दो सौ करोड़ की जमीन खरीदने का आरोप लगाया तो जवबा मिला मुझे भी दिखा दें जमीन
जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर(पीके) को बिहार में मंत्री और जेडीयू महासचिव अशोक चौधरी ने सौ करोड़ का मानहानि नोटिस भेज दिया है. तीन दिन पहले ही प्रशांत किशोर कहा था कि अशोक चौधरी ने 200 करोड़ की जमीन खरीदी है. अब चौधरी ने नोटिस देते हुए प्रशांत किशोर से कहा है कि वे सबसे पहले तो बिना शर्त माफी मांगें या वह जमीन बताएं जो उन्होंने खरीदी है. चौधरी के नोटिस में कहा गया है किप्रशांत
किशोर के आरोप भ्रामक और उनकी घबराहट और बौखलाहट दिखाते हैं. दरअसल चौधरी की बेटी शांभवी सांसद हैं. चौधरी का दावा है कि न सिर्फ मेरे बल्कि शांभवी की भी छवि खराब करने के फेर में पीके बिना तथ्यों के आरोप लगा रहे हैं. चौधरी कह रहे हैं कि कोर्ट ने पीके को बुलाया तो उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दियाऔर अब वो मुझ पर ऐसे आरोप लगा रहे हैं जिनके लिए कोई तथ्य ही मौजूद नहीं है.