ManMohan Singh ने मुझे थैंक्यू कहा था- यासीन मलिक
हाफिज सईद तक मनमोहन की बात पहुंचाई थी तो उन्होंने बुलाकर मुझे थैंक्स कहा
कांग्रेस पर हमला करने के लिए भाजपा को एक ही दिन में दो मुद्दे मिल गए. दरअसल पिछले दिनों जेल में बंद यासीन मलिक ने कोर्ट को दिए हलफनामे में कहा कि उसे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रिया कहा था क्योंकि उसने हाफिज सईद तक सरकार की बात पहुंचाई थी. मलिक ने यह भी बताया कि जब उसकी मनमोहन से मुलाकात हुई थी तब तत्कालीन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी वहीं मौजूद थे. उधर कांग्रेस के विदेश विभाग के प्रमुख सैम पित्रोदा के एक बयान पर भी भाजपा हमलावर है.
पित्रोदा का कहना है कि वे पाकिस्तान गए तो उन्हें बहुत अच्छा और घर जैसा महसूस हुआ. भाजपा का तत्काल इस बात पर जवाब आया कि कांग्रेस के पाकिस्तान प्रेम की वजह से 2008 के मुंबई आतंकी हमले के बाद भी कांग्रेस सरकार ने पाकिस्तान पर सख्त कदम नहीं लिया. भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा है कि कांग्रेस की विदेश नीति पाकिस्तान को खुश करने की रही है भले इसमें देश का जितना भी नुकसान हो. वहीं शहजाद पूनावाला ने भी कांग्रेस को लेकर कहा कि कांग्रेस हमेशा पाकिस्तान को बचाने की कोशिश में नजर आती है. उन्होंने हाफिज सईद से यासीन मलिक के जरिए बात करने और हर आतंकी घटना के बाद पाकिस्तान को क्लीन चिट देने को लेकर भी कांग्रेस पर सवाल उठाए. धारा 370 पर पाकिस्तान की स्थिति को समर्थन देने और सिंधु जल समझौते का भी हवाला देते हुए पूनावला ने कहा कि इंडियन नेशनल कांग्रेस के बजाए हमें इस पार्टी को इस्लामाबाद नेशनल कांग्रेस कहना चाहिए.