October 30, 2025
देश दुनिया

Diljeet Dosanjh को पन्नू ने धमकाया, पूछा अमिताभ के पैर क्यों छुए

पिछले दिनों अमिताभ बच्चन के पैर छूने पर पूछा सवाल, एसएफजे ने अमिताभ पर 1984 में भड़काने वाले नारे लगाने का आरोप लगाया
पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने पिछले दिनों अमिताभ बच्चन के पैर छू लिए थे अब इस बात पर दोसांझ को खालिस्तानी संगठन ने धमकाया है. कौन बनेगा करोड़पति के एपिसोड की शूटिंग के लिए दिलजीत पहुंचे थे और अमिताभ के सामने पड़ने पर दोसांझ ने उनका सम्मान करते हुए पैर छू लिए थे लेकिन कनाड़ा में बैठे खालिस्तानी आतंकी गुरतवंत सिंह पन्नू को यह बात पसंद नहीं आई और उसने अपने संगठन सिख फॉर जस्टिस के नाम पर दोसांझ धमकी देते हुए कहा है कि वे अगले महीने की एक तारीख को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले उनके कंसर्ट को नहीं होने दिया जाएगा. पन्नू के संग्ठन का कहना है कि अमिताभ बच्चन ने 1984 के सिख विरोधी दंगों में भड़काऊ नारे दिए थे और ऐसे व्यक्ति के पैर छूकर दिलजीत ने हजारों सिखों का अपमान किया है, जो उस दौरान मारे गए थे. दिलजीत दोसांझ ने अब तक इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. पहले भी कुछ मौकों पर अमिताभ पर भड़काऊ बयान के आरोप खालिस्तानी संगठन लगा चुके हैं जबकि बच्चन ने हर बार ऐसे आरोपों से इंकार किया है.
दिलजीत इस धमकी के चलते भारतीय या ऑस्ट्रेलियाई पुलिस से सुरक्षा मांग सकते हैं. यूं भी पन्नू का संगठन भारत में प्रतिबंधित है लेकिन कनाडा जैसे देशों में इनकी गतिविधियों को बढ़ावा मिलने से इनकी हिम्मत बढ़ती जा रही है.