Bihar Election की गर्मी, मोदी को गाली देने वाला पकड़ाया
भाजपा का आरोप राहुल वहीं मौजूद थे लेकिन उन्होंने कार्यकर्ता को गाली देने से नहीं रोका
बिहार की चुनावी राजनीति में एक नया निम्न स्तर तब देखा गया जब दरभंगा में राहुल गांधी के मंच से एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री की मां को ही गाली दे डाली हालांकि पुलिस ने डैमेज कंट्रोल करते हुए मोहम्मद रफीक रिजवी को गिरफ्तार भी कर लिया है लेकिन मुद्दे पर राजनीति रुक नहीं रही है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने जहां स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ कर दी वहीं कांग्रेसियों ने भी भाजपाइयों से मारपीट तक कर दी.
इंडी गठबंधन की मतदाता अधिकार यात्रा में रफीक ने माइक से आपत्तिजनक टिप्पणी की थीं जिस पर भाजपा ने सीधे राहुल गांधी से सवाल पूछे कि उनके मंच से आखिर ऐसा कैसे हुआ और क्या कांग्रेस का यही चरित्र है. अब भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटना में राहुल पर एफआईआर भी दर्ज कराने के लिए शिकायत भी दी है. बताया जा रहा है कि जिसे पुलिल ने पकड़ा है वह ड्राइवर है और सिंहवाड़ा में रहता है. यह मंच लगाने वाले कांग्रेस के स्थानीय नेता मोहम्मद नौशाद ने रफीक को नाबालिग बताकर मामला दर्ज न होने देने की कोशिशें की और इस पर भी भाजपाई नाराज हुए, बाद में पता चला कि न तो रफीक नाबालिग है और न ही मानसिक विक्षिप्त. दरभंगा से गिरफ्तार रफीक को सिमरी थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है लेकिन बात तूल पकड़ गई है और अब पुरानी क्लिप निकाल कर भाजपा प्रवक्ता दानिश इकबाल कह रहे हैं कि कांग्रेस की सोच ही ऐसी है. भाजपा ने इसे लेकर चुनाव आयोग से भी शिकायत की है.