Atul Subhash Case आखिर पकड़ी गई निकिता सिंघानिया
गुुरग्राम में छुपी हुई थी निकिता, भाई और मां प्रयागराज में थे
एआई इंजीनियर अतुल सुभाष को आत्महत्या के लिए उकसाने की हद तक प्रताड़ित करने वाली निकिता सिंघानिया को आज पुलिस ने पकड़ ही लिया. बेंगलुरु पुलिस ने निकिता को गुरुग्राम से पकड़ाा जबकि उसकी मां और भाई को प्रयागराज से पकड़ा गया. अतुल सुभाष की मौत के बाद से ही ये तीनों भाग रहे थे और जब मीडिया वालों का एक बार निकिता के भाई और मां से सामना हुआ तो भी इन दोनों ने न सिर्फ बदतमीजी की बल्कि मीडिया वालों पर केस करने की धमकी भी दी.
फिलहाल इन तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने इनकी न्यायिक हिरासत की मांग की जो जज ने स्वीकार कर ली. अतुल सुभाष ने पत्नी निकिता के साथ चल रहे पारिवारिक विवाद के बाद एक लंबा वीडियो और सुसाइड नोट में उन कारणों को जिक्र किया जिनकी वजह से उसे मौत को गले लगाना पड़ा, इसमें अतुल ने अपनी पत्नी के दुर्व्यव्यहारों के अलावा फेमिली कोर्ट की जज पर भी रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था.