April 19, 2025
देश दुनिया

AAP Mla नेरश बालियान का फिरौती रैकेट वाला ऑडियो वायरल

अरविंद केजरीवाल के प्रिय नरेश बालियान का फिरौती ऑडियो वायरल
आम आदमी पार्टी के कई विधायक अलग अलग मामलों में उलझ चुके हैं और इस कड़ी में इस बार अरविंद केजरीवाल के प्रिय विधायक नरेश बालियान का भी नाम शामिल हो गया है. यह दावा भाजपा के सोशल मीडिया वाले अमित मालवीय ने जारी की है इस संदर्भ में एक ऑडियो को सोशल मीडिया पर जारी करते हुए उन्होंने बताया है कि इसमें आप विधायक बालियान एक गैंगस्टर से बात करते हुए फिरौती को लेकर बात कर रहे हैं.यह बात पहले भी सामने आई है कि बालियान के गैंगस्टर्स के साथ संबंध हैं लेकिहन इस ऑडियो से तो यही लग रहा है कि बालियान ने बिल्डरों, बिजनेसमैन और ऐसे ही बड़े बड़े लोगों को धमकाने को ही मुख्य धंधा बना रखा है.

जिस तरह से बालियान और गैंगस्टर के बीच जिस तरह से बात होती लग रही है उससे यह पता चल रहा है कि इन दोनों के बीच लंबे समय से इस तरह का काम चलता रहा है और इस बार बात थोड़ी बिगड़ी है. हद यह है कि बालियान को गैंगस्टर कह रहा है कि मुझे पता था कि आप मुझे बाद में धोखा दोगे इसलिए मैंने सारी बातों की रिकॉर्डिंग की है. इसमें गैंगस्टर बालियान को सीधे कह रहा है कि आप डबलगेम खेल रहे हो तो मुझे भी ऐसा करते आता है. भाजपा ने इसे लेकर कहा है कि केजरीवाल ने फिरौती को धंधा बना रखा है और बिगड़ती पुलिस व्यवस्था के लिए वे बार बार भाजपा को दोषी ठहराते हैं.