Haryana में तीन निर्दलीय ने नायब से समर्थन लेकर खट्टर को दिया
लोकसभा चुनाव अपने मध्य तक पहुंचे हैं और इसी बीच हरियाणा में विधानसभा की हलचल शुरु हो गई है, इसी साल नवंबर से पहले होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर तीन निर्दलीय विधायकों ने भाजपा से समर्थन वापस ले लिया है, जिसके चलते भाजपा को बड़ा झटका लगा है. हरियाणा में नायब सैनी सरकार से तीन निर्दलीय विधायकों के इस समर्थन वापसी के बाद माना जा रहा है कि सरकार अल्पमत में है. जिन विधायकों ने समर्थन वापसी की घोषणा की है वे पुंडरी से विधायक रणधीर गोलन, नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर और चरखी दादरी से सोमवीर सांगवान हैं. मार्च में भाजपा-जजपा गठबंधन टूटने के बाद पार्टी ने निर्दलीय विधायकों के समर्थन से बनाई थी. अब इनविधायकों ने कांग्रेस के भूपेंद्र हुड्डा को समर्थन देने की बाति कही है. उधर हुड्डा ने कहा है कि हरियाणा की भाजपा सरकार अब अल्पमत में है और सीएम सैनी को इस्तीफा देना चाहिए. 90 विधायकों की हरियाणा विधानसभा में अभी 88 विधायक मौजूद हैं जिनमें भाजपा के पास
43 हैं जबकि इन तीन निर्दलीय को मिलाकर विपक्ष में संख्या 45 विधायक हो गई है. चूंकि सैनी ने मार्च में ही फ्लोर टेस्ट दिया है इसलिए विपक्ष सितंबर 2024 तक अविश्वास
प्रस्ताव नहीं ला सकता है जबकि नवंबर में पहले तो हरियाणा में चुनाव ही होने हैं.