Jat का टीजर, सनी देओल के प्रशंसकों की प्रतीक्षित फिल्म
रणदीप हुड्डा और सनी देओल मुख्य भूमिका में
सनी देओल और रणदीप हुड्डा की अगले साल अप्रैल में आने वाली फिल्म ‘जाट’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म के निर्देशक गोपीचंद मलीनेनी हैं. गोपी अपनी एक्शन-ड्रामा फिल्मों के लिए पहचाने जाते सनी देओल जहां टीजर में अपने क्लासिक एक्शन में दिख रहे हैं, वहीं रणदीप हुड्डा अपनी अलग प्रेजेंस के साथ नजर आ रहे हैं. विनीत कुमार सिंह भी टीजर में नजर आ रहे हैं. जाट का संगीत थमन एस ने बनाया है.
‘जाट’ की कहानी संघर्ष और साहस की कहानी है. बड़े बजट की यह फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज की जानी है और इसका पोस्ट प्रोडक्शन चल रहा है. माना जा रहा है कि यह सनी की यह पॉवरफुल एक्शन फिल्म साबित होगी.