Chhava का कलेक्शन बढ़ रहा 500 करोड़ क्लब की ओर
इस साल की अब तक की सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म है छावा
विक्की कौशल अभिनीत ‘छावा’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी शीर्षक के उपन्यास को आधार बनाकर गढ़ी गई इस फिल्म में सिर्फ शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के रूप में मराठा योद्धा की वीरता ही नहीं बल्कि उस दौर के अन्य भारतीय योद्धाओं की जिजीविषा भी दिखाती है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से दूसरे सप्ताह में भी कमाई जारी रखी है उससे इस फिल्म के 500 करोड़ क्लब में शामिल होने की संभावना बढ़ गई है क्योंकि फिल्म 12 वें दिन तक 365 करोउ़ से ज्यादा की कमाई तो कर ही चुकी है.
यह फिल्म 2025 में पहली और विक्की कौशल के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर तो बन ही गई है. लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दूसरे वीकेंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे शनिवार को 44 करोड़ रुपये का कलेक्शन दिखाया जो पहले शनिवार को हुई इसकी कमाई से ज्यादा थी. दूसरे रविवार को 40 करोड़ रुपये कमाए और यह भी पहले रविवार के मुकाबले बढ़ी हुई कमाई थी यानी फिल्म को माउथ पब्लिसिटी भी अच्छी मिल रही है जिसके चलते दर्शक लगातार बढ़ हैं.