August 7, 2025
Film

Box Office खेल खेल में… तय होगा अक्षय का भविष्य

अक्षयकुमार की लगातार पिटती फिल्मों के चलते अब उनकी सारी उम्मीदें ‘खेल खेल में’ पर टिक गई हैं और 15 अगस्त को रिलीज होने वाली इस फिल्म से उन्हें इसलिए भी ज्यादा उम्मीद है क्योंकि यह उनके मजबूत जोनर यानी कॉमेडी से है. पिछले दिनों उनकी सरफिरा बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई और इससे पहले की लगातार छह फिल्में भी वह जादू नहीं जगा सकी हैं जिसके लिए वो करोड़ों की फीस ही नहीं मुनाफे में परसेंट भी वसूलते रहे हैं. वैसे खेले खेल में की भी स्टार कास्ट कोई खास नहीं है और इसे पूरी तरह अक्षय कुमार पर ही केंद्रित कर बनाया गया है लेकिन सिरफिरा के बेहद कमजोर कलेक्शन के चलते अब इस फिल्म ही नहीं बल्कि अक्षय की हर अगली फिल्म के लिए चुनौती खड़ी हो गई है. बताया तो यह भी जा रहा है कि कुछ बड़े बैनर्स ने अक्षय को साइनन करने का काम तब तक के लिए रोक दिया है जब तक कि वे खेल खेल में का हश्र देख नहीं लेते.