Border 2 में सनी के साथ उनके बेटे के आने की संभावना
आयुष्मान खुराना ‘बॉर्डर 2’ से हुए बाहर
सनी देओल की 1997 में आई हिट फिल्म बॉर्डर के दूसरे भाग पर काम चालू हो गया है और उम्मीद की जा रही है कि 23 जनवरी 2026 को इसे थिएटर्स में ले आया जाएगा. 27 साल बाद भी फिल्म में लीड रोल सनी देओल ही निभाएंगे. बताया जा रहा है कि सहायक भूमिका के लिए आयुष्मान खुराना पहले हां कह चुके थे और तैयारियां भी शुरु कर चुके थे लेकिन बाद में उन्हें लगा कि उनका रोल बहुत छोटा है जो ज्यादा प्रभावी नहीं रहने वाला है.
अब खबर है कि आयुष्मान खुराना ‘बॉर्डर 2’ से बाहर होने का फैसला ले चुके हैं. दरअसल आयुष्मान की इस सीक्वल में भूमिका एक सैनिक की रखी गई थी. अब जब आयुष्मान के बाहर होने की खबरें हैं तो माना जा रहा है कि सनी देओल के बेटे को उनकी जगह ले लिया जाएगा. वैसे इस सीक्वल को लेकर यह भी खबर है कि गायक से अभिनेता बने दिलजीत दोसांझ भी इस प्रोजेक्ट में शामिल हो रहे हैं.