July 26, 2025
Film

Bhool Bhulaiya 3 का टीजर आया, फिल्म दिवाली पर

कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की फिल्म

कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की हॉरर कॉमेडी बतौर ‘भूल भुलैया 3’ यानी भूलभुलैया के तीसरे भाग का टीजर रिलीज सामने आ गया है. मंजुलिका और रूह बाबा की इस रोमांचक कहानी के निर्देशक अनीस बज्मी हैं. कार्तिक आर्यन और विद्या बालन के अलावा इस फिल्म का एक आकर्षण तृप्ति डिमरी भी हैं. टीजर में मंजुलिका के डरावने अवतार और रूह बाबा की कॉमिक टाइमिंग नजर आ रही है और इन दोनों के बीच ही पूरी फिल्म कहानी के साथ चलती है. दर्शकों के लिए इस फिल्म को देखना हंसाने के साथ साथ डराने वाला अनुभव साबित हो सकता है.

भूल भुलैया 3 के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और मुराद खेतानी हैं, फिल्म के रिलीज के लिए 2024 की दीवाली का दिन चुना गया है.