Reliance एक शेयर पर एक बोनस देगी
एक लाख करोड़ का रेवेन्यू जियो का
रिलायंस ने 47वीं एनुअल जनरल मीटिंग में जियो एआई क्लाउड वेलकम ऑफर के तहत जियो यूजर्स को 100 जीबी तक फ्री क्लाउड स्टोरेज देने का वादा किया है. क्लाउड स्टोरेज में फोटो, वीडियो और डाक्यूमेंट वगैरह स्टोर हो दिवाली पर लॉन्च किए जाने वाले इस ऑफर के साथ ही मुकेश अंबानी ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि रिलायंस एक शेयर पर एक शेयर का बोनस देने पर विचार कर रही है.
अंबानी के अुनसार जियो आठ सालों में दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल डाटा कंपनी हो गई है और इसका हर यूजर हर महीने लगभग 30 जीबी तक डाटा उपयोग करता है. उन्होंने कहा कि जियो में मिलने वाले डाटा की कीमत दुनिया भर में मिल रहे डाटा की औसत कीमतों की एक चौथाई है. एनुअल मीट में उन्होंने कहा कि जियो सबसे तेजी से बढ़ती हुई डिजिटल कंपनी बनी हुई है और इसका रेवेन्यू 1 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गया है. उन्होंने बताया कि जियो टू 5जी का पूरे देश में रोलआउट पूरा कर लिया गया है.