May 3, 2025
Business Trends

Ambani का नया प्राइवेट जेट हजार करोड़ का

एक साल से चल रही थीं परीक्षण उड़ानें

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन लिए अब तक के बेड़े का सबसे महंगा प्लेन खरीदा है, मुकेश अंबानी ने अपने निजी विमानों के बेड़े में बोइंग BBJ 737 MAX 9 को शामिल कर लिया है. इस जेट की कीमत करीब 1,000 करोड़ रुपये बताई जाती है, यानी अब तक उनके पास जितने प्लेन और हेलीकॉप्टर हैं उनमें सबसे महंगा निजी जेट यही होगा.

हालांकि अभी इस प्लेन को अंबानी के लिए कस्टमाइज किया जा रहा है लेकिन यह उनके बेड़े में आ चुका है. विमान की परीक्षण उड़ानें पिछले साल अप्रैल से चल रही थीं जो अब पिछले महीने पूरी हुई हैं. इस जेट में दो इंजन हैं. इस निजी जेट के इंटीरियर पर मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी के हिसाब से बदलने में भी करोड़ों का खर्च हुआ है. बोइंग BBJ 737 MAX 9 यूं तो बनाया ही ऐसा गया है कि भव्यता और कंफर्ट में कोई कमी न रहे लेकिन इसके कस्टमाइजेशन में खुद अंबानी ने काफी रुचि ली. इसका केबिन बोइंग 737 मैक्स 8 से काफी बड़ा है और इस तरह क्रिएट किया गया है कि यदि यह प्लेन अपनी एक बार की उड़ान क्षमता यानी 11,770 किलोमीटर तक भी जाए तो बैठने वालों को थकान महसूस न हो.