July 9, 2025
और भी

Tihar में केजरीवाल सुरक्षित नहीं हैं-आतिशी मार्लेना

आम आदमी पार्टी की तरफ से आज सनसनी फैलाने वाला दावा करते हुए दिल्ली की मंत्री आतिशी मार्लेना ने कहा कि केजरीवाल जेल में सुरक्षित नहीं हैं क्योंकि उपनका शुगर लेवल 300 से भी जरूादा लगातार चल रहा है और उन्हें इंसुलिन नहीं लेने दी जा रही है. सोशल मीडिया पर केजरीवाल से जुड़ी जो दो बातें सबसे ज्यादा सुर्खियों में आज रहीं उनमें एक तो आतिशी का यह दावा था और दूसरी बात यह कि जेल प्रशासन ने जो केजरीवाल के घर से आने वाले खाने का ब्यौरा जारी किया है उसमें आम, मिठाई और अंडे जैसी चीरजों का शामिल होना बताया गया है. अब बीजेपी ने आम आदमी पार्टी से सवाल पूछा है कि यदि तिहाड़ जेल प्रशासन आप के मंत्री सौरभ भारद्वाज के पास है तो केजरीवाल को खतरा किससे है और दूसरी बात यह कि यदि केजरीवाल का शुगर लेवल इतना ही ज्यादा है तो उनके घर वाले उन्हें मिठाई और आम जैसी चीजें कैसे दे रहे हैं. कुछ लोगों का तो कहना है कि जिसका शुगर लेवल बढ़ा हुआ हो उसके लिए तो जेल का ही खाना बेहतर साबित होगा क्योंकि घर वाले तो इस बात का ध्यान नहीं रख रहे हैं कि केजरीवाल को क्या नहीं दिया जाना चाहिए. वैसे कुछ लोगों ने यह भी सवाल उठाया है कि जो खाने की सूची तिहाड़ ने बताई है उसमें नवरात्रि के वे दिन भी शामिल हैं जिनमें केजरीवाल अंडे खा रहे थे जबकि राजदीप के साथ एक इंटरव्यू की क्लिप साथ्र ही चल रही है जिसमें सुनीता केजरीवाल बता रही हैं कि हमारा परिवार शुद्ध शाकाहारी है और हम अंडे तक नहीं खाते.