May 1, 2025
और भी

Allu Arjun का बॉडीगार्ड गिरफ्तार, एक्टर से भी लंबी पूछताछ

पुष्पा 2 के सीन पर भी लगाई गई आपत्ति

हैदराबाद में पुलिस ने पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में एक महिला के मारे जाने के सिलसिले में फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन से एक बार फिर लंबी पूछताछ की है. पुलिस ने अर्जुन के बॉडीगार्ड एंथनी को धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तार कर लिया है. अल्लू अर्जुन से पुलिस यह समझना चाह रही है कि उन्होंने सुरक्षा निर्देशों की किस स्तर पर अनदेखी की. चार दिसंबर को हुए इस घटनाक्रम के दौरान अल्लू अर्जुन थिएटर में थे और उन्हें देखने के लिए लोग उमड़ पड़े थे. भगदड़ में 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई और उसका नौ साल का बेटा अब भी गंभीर है. इस मामले में अब राजनीति गरमा गई है क्योंकि मुख्यमंत्री रेवन्त रेड्डी ने सीधे अल्लू अर्जुन पर निशाना साधते हुए विधानसभा में कहा कि पुलिस ने उन्हें वहां जाने से मना किया था लेकिन उन्होंने इसकी अनदेखी की. रेड्डी के अनुसार अल्लू अर्जुन सनरूफ से हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन कर रहे थे और इसी फेर में भीड़ बेकाबू हो गई. विपक्षी दल बीजेपी और बीआरएस का कहना है कि कांग्रेस सरकार अर्जुन को बेवजह निशाना बनाते हुए द्वेषपूर्ण कार्रवाई कर रही है.

वैसे कांग्रेस के कुछ नेताओं ने फिल्म के एक सीन पर भी मामला दर्ज कराया है जिसमें अल्लू अर्जुन का किरदार मुख्यमंत्री की सत्ता पलट देता है. कांग्रेसी नेताओं का दावा है कि यह दृश्य रेड्डी को लेकर गढ़ा गया है. मामला अब इस स्तर पर है कि कुछ लोगों ने अर्जुन के घर उपद्रव भी मचा डाला और ये उपद्रवी सीएम की विधानसभा क्षेत्र के ही हैं. इसे तेलंगाना की राजनीति और फिल्म इंडस्ट्री के बीच चल रही तनातनी का भी नतीजा माना जा रहा है.