Billionaires बढ़कर 334 हो गए भारत में
अडानी भारत से सबसे अमीर, नंबर दो पर हैं अंबानी
भारत में अरबपतियों की संख्या बढ़कर 334 तक पहुंच गई है और इनमें गौतम अडानी अव्वल हैं जिनकी नेटवर्थ 11.6 लाख करोड़ की मानी जाती है.
वैसे पिछले एक साल में अडानी की संपत्ति बढ़ने की दर भी सबसे ज्यादा रही है. यह पहला मौका है जब भारत में अरबपतियों की सूची में इतने ज्यादा लोग शामिल हैं. 1161800 करोड़ की पंत्ति के साथ अडानी अव्वल हैं और मुकेश अंबानी 1014700 करोड़ के साथ्ळा दूसरे नंबर पर हैं. तीसरे नंबर पर एचसीएल का नाम है लेकिन दूसरे और तीसरे स्थान में अंतर सात लाख करोड़ से भी ज्यादा का है यानी तीन लाख करोड़ के आसपास की संपत्ति के साथ एचसीएल तीसरे नंबर पर है. इसके बाद सीरम इंस्टीट्यूट, सनफार्मा, आदित्य बिड़ला, हिंदुजा, एवेन्यू सुपरमार्ट्स, विप्रो और बजाज के नाम हैं.