Karishma के वकील ने कहा संजय की वसीयत पर भरोसा नहीं
अचानक हुई मौत के बाद से ही कयास लग रहे थे कि करिश्मा और ज्यादा पैसे की मांग करेंगी
जैसी की उम्मीद की जा रही थी ठीक वही काम करिश्मा कपूर कर रही हैं. उनके पूर्व पति संजय कपूर की अचरनक हुई मौत के बाद जिस तरह से करिश्मा ने श्रद्धांजलि का कार्यक्रम रखा और उनसे संबंध बताने की कोशिश की थी तभी सब समझ चुके थे कि अगला कदम उनकी संपत्ति में हिस्सा मांगने का होगा जबकि संजय और करिश्मा बाकायदा समझौते के तहत अलग हुए थे और इसमें बच्चों, समायरा और कियान को मिलने वाली रकम से लेकर करिश्मा को दी गई एलिमनी तक का साफ साफ जिक्र था लेकिन अब करिश्मा ने संजय की वसीयत पर सवाल उठाते हुए अपनी सौतन प्रिया सचदेव की नीयत खराब बताई है और कहा है कि वो पेश की जा रही वसीयत पर भरोसा नहीं करती हैं इसलिए उन्हें अपने लिए और अपने बच्चों के लिए संजय कपूर की तरफ से और ज्यादा संपत्ति की दरकार है.
बात अब कोर्ट की चौखट पर जा पहुंची है जहां करिश्मा और प्रिया के वकीलों के बीच तीखी नोंकझोंक भी हो गई. करिश्मा और करीना को लेकर यह पहले भी कहा जाता रहा है कि वे फाइनेंशियल मामलों में काफी ज्यादा रुचि रखती हैं और उसी हिसाब से उनके रिश्ते भी चलते हैं और करिश्मा ने यह कदम उठा कर इस बात को सच भी साबित कर दिया है.