CBI के चंगुल में फंस रहे अनिल अंबानी, आज घर पर छापे
सीबीआईI ने अनिल अंबानी और रिलायंस कम्युनिकेशंस पर की छापेमारी
जांच एजेंसी ने 14000 करोड़ के वित्तीय गड़बड़ के मामले में आज रिलायंस कम्युनिकेशंस के साथ अनिल अंबानी के घर सहित अन्य ठिकानों पर छापे मारे हैं. मुंबई में आरकॉम और अंबानी से जुड़े छह प्रमुख ठिकानों पर सीबीआई की टीमों ने व्यापक छापेमारी की. इससे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 13 जून 2025 को रिलायंस कम्युनिकेशंस और अनिल अंबानी को ‘फ्रॉड’ घोषित किया था लेकिन बाद में इसे वापस भी ले लिया था.कंपनी द्वारा लिए लोन की प्रकृति, उसके उपयोग और संभावित दुरुपयोग को लेकर अनिल और उनकी कंपनी लंबे समय से सवालों में है. पांच अगस्त को ईडी मुख्यालय में इसे लेकर अनिल अंबानी से लंबी पूछताछ भी हुई थी जिसमें लोन की राशि शैल कंपनियों को ट्रांसफर करने, राजनीतिक दलों को पैसे देने रिश्वत देने के सवाल भी थे.
जांच के दो हिस्से हैं जिनमें पहले हिस्से में यस बैंक के दिए 3,000 करोड़ रुपये के लोन पर सवाल हैं और दूसरे हिस्से में रिलायंस कम्युनिकेशंस के 14,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के वित्तीय घोटाले पर सवाल हैं. इससे पहले भी आरकॉम से जुड़ी कुछ जगहों पर छापे मारे गए थे और आज के छापों को मिलाकर सीबीआई ने बैंक लेनदेन से जुड़े रिकॉर्ड, लोन स्वीकृति की फाइलें, आंतरिक ईमेल्स और वित्तीय रिपोर्ट्स को भी अपने कब्जे में ले लिया है. वित्तीय विशेषज्ञों का मानना है कि यदि आरोप सिद्ध होते हैं, तो बैंकिंग तंत्र और कॉर्पोरेट गवर्नेंस पर गंभीर सवाल खड़े होना तय है. आने वाले दिनों में इस मामले में कई नए खुलासे भी हो सकते हैं. यह कार्रवाई भारतीय कॉरपोरेट इतिहास की भी एक बड़ी जांच मानी जा रही है क्योंकि एक समय यह कंपनी काफी महत्व की कंपनी हुआ करती थी.