Jio PC डिजिटल क्रांति का नया दौर ला सकती है यह डिवाइस
सामान्य टीवी पर पर्सनल कंप्यूटर वाले लगभग सभी काम हो सकेंगे
रिलायंस जियो ने जियोपीसी सेवा को ट्रायल पर डाला है, माना जा रहा है कि यह डिजिटल क्रांति में बहुत बड़ा कदम होगा. दरअसल जियोपीसी से साधारण टीवी को भी क्लाउड बेस्ड पर्सनल कंप्यूटर में बदला जा सकता है. यूजर्स टीवी को की बोर्ड और माउस से जोड़कर उसे वर्चुअल डेस्कटॉप की तरह यूज कर सकेंगे. ऑफिस का एक सिस्टम भी इस डिवाइस में प्री-इंस्टॉल दिया जाएगा और माइक्रोसॉफ्ट के अन्य कई टूल्स भी इस पर काम कर सकेंगे.
टीवी को कंप्यूटर में बदलने वाले इस यूजर-सेंट्रिक डिवाइस को केवल 5,499 में बेचे जाने की योजना है. इस तरह टीवी से वर्चुअल डेस्कटॉप बनाए जाने के चलते ग्रामीण और शहरी इलाकों में डिजिटल पहुंच काफी हद तक बढ़ सकेगी. जियो पीसी के फ्री ट्रायल रन के बाद इसे पूरी तरह बाजार में उतारा जाएगा. फिलहाल इसमें वेबकैम और प्रिंटर जैसी डिवाइस नहीं जुड़ सकेंगी लेकिन जिस तेजी से तकनीक बढ़ रही है उससे इनके भी जुड़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. भारत के लगभग 70 प्रतिशत घरों में टीवी है जबकि पर्सनल कंप्यूटर वाले घर अभी पंद्रह प्रतिशत ही हैं, ऐसे में जियो के इस डिवाइस की अच्छी संभावनाएं बनती हैं. इससे ऑनलाइन शिक्षा, वर्क फ्रॉम होम, और अन्य डिजिटल सेवाएं भी जोड़ी जा सकती हैं.