July 5, 2025
और भीदेश दुनिया

Operation Sindoor 9 ठिकानों पर हमला, 30 आतंकी मारे गए

मंगलवार देर रात किए गए हमलों से पाकिस्तान में दहशत, शहबााज ने कहा आपातकाल, हाफिज सईद का ठिकाना ध्वस्त

पहलगाम में आतंकियों ने जिस तरह पर्यटकों को मारा था उन महिलाओं के सिंदूर का बदला लेने के लिए भारत ने मंगलवार देर रात ऑपरेशन सिंदूर शुरु किया और भारतीय फाइटर जेट्स ने नौ आतंकी शिवरों को नष्ट करते हुए लगभग 200 आतंकियों को खत्म कर दिया. अफरातफरी के माहौल के बीच पाकिस्तान ने रात एक बजकर 44 मिनट यानी भारत के महले के समय से ही आपातकाल घोषित कर दिया है. भारतीय सेना ने बताया है कि उसने ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ में पाकिस्तान के भीतर 9 ठिकानों को उड़ाया है लेकिन ये सभी सैन्य नहीं बल्कि आतंकी ठिकाने हैं. ब्रह्मोस और राफेल विमानों का इस्तेमाल करते हुए हाफिज सईद और मसूद अजहर के गढ़ भी मिसाइल स्ट्राइक में नष्ट हो गए. भारत की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे एक एफ16 को भी मार गिराया गया है. रात 1.44 पर पहली स्ट्राइक हुई और रात 2.46 पर भारतीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भारतमाता की जय लिखते हुए यह बता दिया कि हमारा अभियान सफल रहा. इस पूरे ऑपरेशन पर प्रधानमंत्री ने भी पूरे समय नजर रखी, पाकिस्तान ने कहा है कि उसके ठिकानों पर निशाना बनाया जाना युद्ध की कार्रवाई है. पाकिस्तान ने एयरस्पेस बंद कर दिया है. माना जा रहा है कि इस कार्रवाई में 200 आतंकी मारे गए हैं जबकि पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि भारीतय हमलों में 30 लोग मारे गए हैं और 25 घायल हुए हैं.

पाकिस्तान ने पुँछ-राजौरी इलाके में सीजफायर रोककर गोलीबारी की है. भारत ने स्ट्राइक की बात अपने साथी देशों से भी साझा की है जिस पर अमेरिका ने कहा है कि आतंकवादियों को तलाशकर दंडित किया जाना चाहिए, हम उम्मीद करते हैं कि ये जल्द ख़त्म होगा. जबकि संयुक्त राष्ट्र ने चिंता जताते हुए कहा है कि दुनिया भारत-पाकिस्तान युद्ध सहने की स्थिति में नहीं है. भारत ने अपनी स्ट्राइक में बहावलपुर में जैश-ए-मुहम्मद के मुख्यालय को भी उड़ा दिया है. हिज़्बुल और लश्कर के ठिकाने भी निशाना बनाए गए हैं. इस बार पाकिस्तानी पीएम शाहबाज़ शरीफ ने पहले की तरह ऐसे महले की बात छुपाने के बजाए खुद कहा कि हमला हुआ है. भारत की कार्रवाई पर पाकिस्तानी पीएम शहबाज ने स्ट्राइक की पुष्टि करते हुए इसे युद्ध भड़काने का कदम बताया.