April 19, 2025
अन्य

Ambani परिवार का निमंत्रण पत्र कुछ ऐसा है

उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत की शादी का कार्ड

12 जुलाई को मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की शादी राधिका मर्चेंट के साथ होने वाली है. मुंबई में होने वाली इस शादी के दो तरह के निमंत्रण पत्र सामने आए हैं. कुछ लोगों तक वे निमंत्रण पत्र पहुंचे हैं जिनमें चांदी का मंदिर है और इसके अंदर सोने की 4 मूर्तियां हैं. दूसरा निमंत्रण पत्र गोल्डन बॉक्स की तरह है जिसमें मंदिर छोटा है हालांकि दोनों कार्ड में काफी समानताएं हैं लेकिन इनके बड़े और छोटे कार्ड होने का फर्क तो है ही. मार्च से अब तक अनंत राधिका की शादी का लंबा प्री-वेडिंग सीजन चल चुका है. अब 12 जुलाई को शादी 13 को और 14 को आशीर्वाद और रिसेप्शन कार्यक्रम ही बाकी हैं.

क्या खास है इस निमंत्रण में:

बॉक्स पर तिरुपति बालाजी का प्रतीक स्वरूप चिन्ह बना हुआ है

बॉक्स को खोलने पर छोटा सा चांदी का मंदिर सामने आता है.

इसमें गणपति, राधा- कृष्ण और देवी दुर्गा की सोने की मूर्तियां हैं.

बॉक्स खोलते ही विष्णु मंत्र गूंजने लगता है.

एक खूबसूरत कढ़ाई वाले बॉक्स में विष्णु की तस्वीर है

नारायण के हृदय में लक्ष्मी को दिखाया गया है।

दूसरे निमंत्रण पत्र में एक लिफाफे में नीता अंबानी का हस्तलिखित पत्र है.

इसमें विभिन्न रस्मों की जानकारी दी गई है.

ऊपरी हिस्से में बैकुंठ धाम के दृश्य के साथ जो पाउच निकलता है उसमें कश्मीर की पश्मीना शॉल है.

एक पाउच में ए और आर नाम के कढ़ाई वाला रूमाल है.

अंत में ऋग्वेद का श्लोक नजर आता है.