April 29, 2025
Film

Burka City की पूरी कॉपी कर बना ली ‘लापता लेडीज’

किरण राव की फिल्म लापता लेडीज पर अनंत महादेवन ने भी लगाए थे चारी के आरोप

आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव ने बतौर प्रोड्यूसर फिल्म ‘लापता लेडीज’ बनाई जो पसंद भी की गई. बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर भी इसे सराहा गया और IMDB में इसकी रेटिंग 8.4 रही लेकिन अब दावा सामने आ रहा है कि यह फिल्म पूरी तरह एक अरबी फिल्म की नकल है. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने तो एक अरेबिक फिल्म ‘बुर्का सिटी’ के वो सारे दृश्य भी डाल दिए हैं जिनसे लगता है कि ‘मिसिंग लेडीज’ में ओरिजिनल कुछ नहीं है बल्कि यह पूरी तरह नकल है.

‘बुर्का सिटी’ 19 मिनट की फिल्म है और यह 2019 में रिलीज हुई थी. फिल्म में एक आदमी की दोबारा शादी होती है और बुर्के के चलते उसकी पत्नी बदल जाती है. दावा है कि किरण राव ने इस 19 मिनट की हास्य फिल्म को ही खींचकर फुललेंग्थ फिल्म बनाई है. ‘लापता लेडीज़’ में भी घूंघट के चलते दो दुल्हनें बदल जाती हैं. ‘मिसिंग लेडीज’ में बुर्का सिटी’ के कुछ दृश्य तो हूबहू मिल जाते हैं. ‘लापता लेडीज’ और किरण राव पर पहले भी चोरी के आरोप लग चुके हैं, रिलीज के समय अनंत महादेवन ने किरण राव पर साहित्यिक चोरी का आरोप लगाते हुए कहा था कि 1999 में उनकी फिल्म ‘घूंट के पट खोल’ की कहानी भी ठीक ऐसी थी जिसमें दो दुल्हनें बदलती हैं. ‘मिसिंग लेडीज’ के बनाने वालों ने न अनंत के दावे पर प्रतिक्रिया दी थी और न सोशल मीडिया पर बुर्का सिटी के उछलने पर कोई प्रतिक्रिया दी है.