July 27, 2025
और भीलाइफस्टाइल

Transition कराने की अजीब वजहें भी हैं

सिर्फ ‘गलत शरीर’ मान कर ही नहीं कराए जाते हैं फेमाइन ऑपरेशंस

डेलीमेल ने एक रिपोर्ट में बताया है कि पुरुष से महिला बन रहे जेंडर बदलवाने वालों की वजह सिर्फ यह नहीं है कि वे मौजूदा शरीर से नाखुश हैं बल्कि यह भी है कि लड़कों का जीवन उन्हें कठिन लगता है. रिपोर्ट कहती है कि इनमें से कई ऐसे हैं जिन्हें वैसी सुविधाएँ चाहिए जो लड़कियों को आसानी से मिल जाती हैं. रिपोर्ट का कहना है कि समृद्ध पुरुष के साथ संबंध में रहकर उनके पैसे का लाभ उठाने से लेकर सस्ते कार इंश्योरेंस तक और कुछ मामलों में तो मुफ्त का खाना जैसे लालच भी कई लड़कों को लड़कियाँ बनने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

ट्रांसमैक्सिंग मेनिफेस्टो-इनसेल का जिक्र करते हुए इस लेख में बताया गया है कि अगर कोई लड़का महिला बन जाता है तो उसकी सामाजिक स्वीकृति ज्यादा होती है. पुरुषों को रोजगार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है वो भी ऐसे मामलों में कम हो जाती हैं. इसके अलावा महिलाओं को मिले विशेषाधिकार भी लड़कों को महिला बनने के लिए लुभाते हैं. सामाजिक दबाव, सहानुभूति, उदार व्यवहार और कमाई को लेकर ज्यादा चिंता न करने जैसी बातों के चलते भी पुरुष से महिला के रुप में लिंग परिवर्तन के केस बढ़ रहे हैं. पुरुष से महिला बनने वालों का जीवन काफी बदल जाता है. लेख के अनुसार ट्रांसमैक्सिंग में वही पुरुष एंट्री कर रहे हैं जो पुरुष के तौर पर जीवन बेहतर नहीं बना पा रहे और इसके मूल में वे अपने जेंडर आइडेंटिटी को मानते हैं. इनका मानना होता है कि महिलाओं के लिए जीवन आसान है. लेख का एक हिस्सा कहता है कि हर कोई सफल या स्वतंत्र नहीं हो सकता, कुछ व्यक्तियों को किसी के अधीन रहने की भी जरूरत होती है, वे उपयोग किए जाने और दूसरों को खुशी देने के लिए होते हैं. इसमें कुछ लोगों के उदाहरण भी दिए गए हैं जो ऐसी वजहों से लड़की बने और अब इस बात का फायदा ले रहे हैं.