DeepSeek के लियांग और लुओ, जिन्होंने टेक दुनिया को हिला दिया
कौन हैं डीपसीक वाले लियांग वेनफेंग और लुओ फुली
एनवीआईडीए जैसी कंपनियों के शेयर का भाव जिस एक चीनी स्टार्ट अप की वजह से धराशायी हो गया वह डीपसीक है और इसके बेहद कम दाम में बने एआई मॉडल के पीछे जो सबसे बड़े चेहरे हैं वो हैं लियांग वेनफेंग और लुओ फुली.
लियांग लियांग बचपन से ही बेहतरीन मार्क्स लाने वाले छात्र रहे हैं और गणित में तो वे हमेशा अव्वल रहे. छात्र जीवन में ही स्टॉक्स चुनने के लिए उन्होंने एआई एल्गोरिदम लिखना शुरु कर दिया था और उनका सपना हमेशा से अमेरिकी टेक वर्ल्ड का सम्मान पाने का रहा. लियांग 2013 में निवेश फर्म जैकोबी और कुछ दिनों बाद ‘हाई-फ्लायर’ हेज फंड लाए. चार साल पहले बिडेन ने चीन को अमेरिकी चिप देने से रोकने पर काम करना शुरु किया तब लियांग ने एनवीडिया से जमकर प्रोसेसर और ग्राफिक्स वगैरह खरीदने शुरु किए तो साथी भी समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर लियांग क्या करने वाले हैं लेकिन जल्द ही उन्होंने चैटबाट मॉडल डीपीसीक-आर. लाकर दुनिया भर को अपनी काबिलियत दिखा दी. वहीं डीपसीक की सबसे महत्वपूर्ण शोध करने वाली 29 साल की लुओ फुली भी इस प्रोजेक्ट में कम महत्वपूर्ण नहीं रहीं. कम्प्यूटर साइंस और लिंग्विस्टिक्स की असाधारण प्रतिभा वाली लुओ को डामो अकादमी में शोधकर्ता बतौर बहुभाषी प्री-ट्रेनिंग मॉडल बनाने की जिम्मेदारी मिली. 2022 में डीपसीक से जुड़ने से पहले उनके पास शाओमी में करोड़ों का पैकेज भी था लेकिन उन्होंने लियांग के प्रोजेक्ट पर अपनी प्रतिभा लगाना ज्यादा बेहतर समझा.