August 7, 2025
और भी

Finance Minister के पति बोले इलेक्टोरल बांड दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला

वित्त मंत्री निमर्तला सीतारमण के पति प्रकल प्रभाकरन ने इजक्टोरल बांड को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि यह घोटाला दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला है और इसके नतीजे भाजपा को भुगतने ही होंगे. प्रकल टीवी प्रेजेंटर रहे हैं और एक समय में भापा के प्रवक्ता भी रहे हैं लेकिन बाद में उन्होंने प्रजाराज्यम पार्टी खड़ी करने में काफी मेहनत की, यह बात अलग है कि कुछ ही महीनों बाद उन्होंने प्रजाराज्यम पार्टी को जहरीला पेड़ बताते हुए उससे किनारा कर लिया. प्रकल ने इलेक्टोरल बांड को लेकर जो इंटरव्यू दिया है उसने मोदी विरोधी दलों को एक तरह से ऑक्सीजन देने का काम किया है और यही वजह है कि कांग्रेस ने तुरंत उनके बयानों को यह बताते हुए फैलाना शुरु कर दिया कि खुद वित्त मंत्री के पति कह रहे हें इलेक्टोरल बांड कितना बड़ा घोटाला है. इस बयान के आने की टाइमिंग भी रोचक है क्योंकि निर्मला सीतारमण ने बयान दिया ही थाकि वे पैसे की कमी के चलते चुनाव मैदान में नहीं उतरेंगी और उनके बयान के अगले ही दिन प्रकल का यह इंटरव्यू सामने आया है.