April 19, 2025
Blog

Ananya Pandey in Journalism

-ईशु शर्मा

अजीब हेडलाइन है न? अनन्या पांडे और जर्नलिज्म का क्या ताल्लुक है? दरअसल अनन्या पांडे की एक नई वेब सीरीज आई है Call Me Bae… ये कोई रिव्यू नहीं है क्योंकि मेरी इसमें एक्सपर्टिज नहीं है.

इस सीरीज में अनन्या इंटर्न जर्नलिस्ट हैं. इसमें मीडिया हाउस की थोड़ी बहुत सच्चाई को दिखाया गया है जैसे…

-बॉस का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर या कॉलीग के साथ अफेयर होना.

-बॉस की चापलूसी न करने पर एम्प्लॉय को परेशान करना.

-ट्रेनी रिपोर्टर्स/इंटर्न/जूनियर्स से पर्सनल काम करवाना या सीनियर्स के काम करना.

-ट्रेनी रिपोर्टर्स को अच्छी स्टोरी कवर करने की वजाय क्लर्क वर्क का प्रेशर डालना.

इस स्टोरी में अनन्या हर फ्रेशर की तरह true journalism की खोज में होती है. जो अच्छे जर्नलिस्ट हैं उनकी रेटिंग बहुत कम है और जो करप्ट हैं वो आज टीवी पर चिल्ला चिल्ला कर शो कर रहे हैं. (ऐसा सीरीज में दर्शाया गया है बाकी आप समझदार हैं.)

इस सीरीज में फेमस जर्नलिस्ट Faye D’Souza का भी रोल है. सीरीज में सेंसेशनल न्यूज की निन्दा करते हुए एक अच्छी और सच्ची स्टोरी को बढ़ावा देने की बात की है. अनन्या पांडे का एक डायलॉग शायद मुझे हमेशा याद रहे…’कोई भी स्टोरी जर्नलिस्ट से बड़ी नहीं होती’

सीरीज में जर्नलिज्म की पॉवर और इंपैक्ट को दिखाया गया है. साथ ही ये सीरीज उन जर्नलिस्ट के लिए है जो आज भी ईमानदारी से अपना काम कर रहे हैं.

मीडिया हाउस की इन बातों को कभी बताया नहीं जाता. हालांकि ये सभी कॉरपोरेट में भी होता है. लेकिन मुझे अपनी फील्ड के बारे में लिखने का हक़ है. पत्रकारिता ने मुझे सिखाया है कि उसी बारे में बोलो या लिखो जो आपने एक्सपीरियंस की हो या जिसका आपके पास सबूत हो.

(पत्रकार और कन्टेट क्रिएटर ईशु शर्मा की कलम से)