July 26, 2025
ट्रेंडिंग

Tahseen के भी सुर बदल रहे हैं?

तहसीन पूनावाला कांग्रेस के पक्ष में बोलने वाले शायद इकलौते ऐसे हैं जो सभ्यता से पेश आते हैं, यहां तक कि जब उनके भाई शहजाद उन्हें भाजपा प्रवक्ता बतौर उकसाने की भी कोशिश करते हैं तो वे संयम रखते हैं लेकिन अब उनका संयम भी चुक गया लगता है.तहसीन ने एक फूटनोट यह जरुर लिखा है कि वे चाहते हैं कि भाजपा को हराया जाए लेकिन इस नोट के ऊपर उन्होंने मोदी की जमकर तारीफ की है.तहसीन ने पीएम मोदी के यंग गेमर्स से मिलने को तारीफ करते हुए कुछ समय पहले इनफ्लुएंसर्स से मिलने को भी याद किया और कहा कि वे वाकई ऐसे कामों में मास्टर हैं जो उन्हें बाकी से आगे रखता है. तहसीन ने यह भी जोड़ा कि भले भाजपा हमाारी विरोधी हो लेकिन हमें विरोधियों के भी अच्छे गुणों से कुछ सीखते रहना चाहिए. तहसीन की इन बातों का राजनीतिक विश्लेषक ठीक उसी तरह मतलब निकाल रहे हैं जैसे संजय निरुपम के संकेतों को कांग्रेस में रहते ही कुछ विश्लेषक समझ गए थे. यूं भी तहसीन विश्लेषक कहलाना ज्यादा पसंद करते हैं.