April 16, 2025

मोटोरोला ने जगा दी स्मार्टफोन कंपनियों को! सस्ते दाम में लॉन्च हुआ Stylus Pen सपोर्ट वाला स्मार्टफोन, ये हैं खूबियां

टेक कंपनी मोटोरोला अन्य स्मार्टफोन कंपनियों को जगाने के लिए तैयार है। मोटोरोला ने प्रीमियम फीचर्स के साथ नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन ने भारत में Motorola Edge 60 Stylus नाम से एंट्री की है। कंपनी का यह नया स्मार्टफोन स्टाइलस पेन सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। इसका मतलब यह है कि अब आप स्टाइलस पेन का इस्तेमाल भी बजट कीमत पर कर सकते हैं।

 

कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए इस नए स्मार्टफोन में खास बिल्ट-इन स्टाइलस दिया गया है जिसकी मदद से आप पेंटिंग बना सकते हैं। यह बजट कीमत पर स्टाइलस पेन सपोर्ट के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। तो अब कंपनी का यह नया स्मार्टफोन सभी टेक कंपनियों को टक्कर देने के लिए तैयार है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन्स।  

मोटोरोला एज 60 स्टाइलस की कीमत और ऑफर

मोटोरोला एज 60 स्टाइलस की भारत में कीमत 8GB + 256GB रैम और स्टोरेज वैरिएंट के लिए 22,999 रुपये है। कंपनी ने इस फोन को दो कलर ऑप्शन- पैनटोन जिब्राल्टर सी और पैनटोन सर्फ द वेब में पेश किया है। आप इस डिवाइस को 23 अप्रैल दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट, मोटोरोला इंडिया वेबसाइट और रिटेल स्टोर से खरीद सकेंगे।

 

कंपनी ने कहा है कि आप इस डिवाइस पर स्पेशल डिस्काउंट भी पा सकते हैं जहां ग्राहक फ्लिपकार्ट पर 1,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट पा सकते हैं, जिससे हैंडसेट की कीमत 21,999 रुपये हो जाती है। एक्सिस बैंक और आईडीएफसी क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके पूर्ण स्वाइप लेनदेन पर 1,000 रुपये की छूट भी मिलेगी। इस बीच, रिलायंस जियो उपयोगकर्ता फोन खरीद पर 2,000 रुपये तक का कैशबैक और शॉपिंग, फ्लाइट और होटल बुकिंग सौदों सहित 8,000 रुपये के अतिरिक्त लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। इसका मतलब है कि इस स्मार्टफोन को खरीदना काफी फायदेमंद होगा।

मोटोरोला एज 60 स्टाइलस के खास फीचर्स

प्रदर्शन

फोन में 6.67 इंच का 1.5K pOLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, टच सैंपलिंग रेट 300Hz और पीक ब्राइटनेस 3,000nits है।

प्रोसेसर

यह नया स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर से लैस है, जो 8GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

यह डिवाइस एंड्रॉइड 15-आधारित हैलो यूआई स्किन के साथ आता है और इसे दो साल के ओएस अपग्रेड और तीन साल के सुरक्षा अपडेट मिलते हैं।

 

कैमरा

इस डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें 50 मेगापिक्सल का सोनी लिथिया 700सी प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर और 3 इन 1 लाइट सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

बैटरी

फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 68W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

अतिरिक्त सुविधाओं

एडोब डॉक स्कैन को फोन में एकीकृत किया गया है। इस हैंडसेट में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं।

The post मोटोरोला ने जगा दी स्मार्टफोन कंपनियों को! सस्ते दाम में लॉन्च हुआ Stylus Pen सपोर्ट वाला स्मार्टफोन, ये हैं खूबियां first appeared on News India Live | Breaking India News,The Indian Headline,India Express News,Fast India News.