भारत का कटे और पॉलिश किए गए हीरों का निर्यात दो दशक के निचले स्तर पर पहुंचा
मुंबई: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अनिश्चित टैरिफ नीति की अस्थिरता और इसके परिणामस्वरूप अमेरिका और चीन की ओर से कमजोर मांग के कारण मार्च में समाप्त हुए वित्त वर्ष 2024-25 में भारत का कटे और पॉलिश किए गए हीरों का निर्यात दो दशक के निचले स्तर पर आ गया है। विश्व में कटाई और पॉलिशिंग का केन्द्र माने जाने वाले भारत में वैश्विक स्तर पर उत्पादित प्रत्येक 10 हीरों में से 9 की कटाई और पॉलिशिंग की जाती है।
दुनिया के सबसे बड़े हीरा बाजार अमेरिका में अनिश्चितता के कारण मांग में भारी गिरावट आई है। परिणामस्वरूप, कटे और पॉलिश किये गये हीरों का निर्यात कम हो गया है। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने एक बयान में कहा कि कटे और पॉलिश किए हुए हीरों का निर्यात, जो आमतौर पर रत्न एवं आभूषण निर्यात का आधा हिस्सा होता है, 16.8 प्रतिशत घटकर 13.3 अरब डॉलर रह गया। इस गिरावट के कारण रत्न एवं आभूषण निर्यात 11.7 प्रतिशत घटकर 28.5 अरब डॉलर रह गया। जो पिछले वर्ष के 32.28 बिलियन डॉलर से गिरकर चार वर्ष के निम्नतम स्तर पर आ गया है।
पॉलिश किए गए हीरों की कमजोर मांग के कारण भारतीय प्रसंस्करणकर्ताओं ने कच्चे हीरों का आयात भी 24.3 प्रतिशत घटाकर 10.8 अरब डॉलर कर दिया है। मार्च में रत्न एवं आभूषण निर्यात में एक प्रतिशत की वृद्धि हुई।
हालांकि, मार्च में यह 2.56 बिलियन डॉलर हो गया है, क्योंकि अमेरिकी जीजेईपीसी का कहना है कि टैरिफ की घोषणा से पहले निर्यातकों ने शिपमेंट बढ़ा दी थी। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पहले तो 9 अप्रैल से भारतीय आयात पर 27% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, लेकिन बाद में इस टैरिफ को 90 दिनों के लिए स्थगित करने की घोषणा की।
जीजेईपीसी के उपाध्यक्ष शौनक पारीख ने कहा कि टैरिफ लागू होने से पहले मार्च में अमेरिकी खरीदारों ने भी अपनी खरीद बढ़ा दी थी। भारतीय निर्यातक सबसे पहले अमेरिकी ऑर्डर पूरा करने में जुट गए। ताकि टैरिफ के रूप में कोई अतिरिक्त लागत का बोझ न पड़े। निर्यातकों का कहना है कि अमेरिकी टैरिफ पर अनिश्चितता के कारण इस वर्ष भारत के रत्न एवं आभूषण निर्यात में सुधार की संभावना नहीं है।
The post भारत का कटे और पॉलिश किए गए हीरों का निर्यात दो दशक के निचले स्तर पर पहुंचा first appeared on News India Live | Breaking India News,The Indian Headline,India Express News,Fast India News.