April 16, 2025

पालकीयात्रा विट्ठल की पादुका लेकर पंढरपुर से लंदन के लिए रवाना होती

मुंबई – पंढरपुर से निकली पालकी यात्रा अब सात समंदर पार जाने वाली है। मूल रूप से अहिल्यानगर निवासी लेकिन वर्तमान में लंदन में रह रहे विट्ठल भक्त अनिल खेडकर और उनकी पालकी टीम पंढरपुर से लंदन तक विट्ठल प्रेमी की पादुका ले जा रही है। इस पादुका की पूजा 14 अप्रैल को पंढरपुर मंदिर में की गई थी। 22 देशों से होकर 18,000 किलोमीटर की यात्रा करने के बाद इस पालकी के 21 जून को लंदन पहुंचने की उम्मीद है। 

जब अनिल खेडकर भारत में थे, तब उन्होंने आनंदी से पंढरपुर तक की यात्रा की। इसके आधार पर, खेडकर और उनके सहयोगियों ने लंदन में एक विट्ठल मंदिर स्थापित करने और वारकरी संप्रदाय के अनुसार पालकी जुलूस के माध्यम से पादुका को वहां ले जाकर प्रतिष्ठित करने का निर्णय लिया। 

पंढरपुर से लंदन तक यात्रा करते समय विभिन्न देशों की कानूनी मान्यता और उनके परमिट, पास आदि प्राप्त करने की प्रक्रिया छह महीने से चल रही थी। इसके लिए 22 देशों से चार पहिया वाहन यात्रा की सभी अनुमतियां प्राप्त कर ली गई हैं। अमेरिका, यूरोप, इस्कॉन, अक्षरधाम और विभिन्न मंदिरों की मराठी मंडलियों ने भी इस कार्य में अच्छा सहयोग दिया है। 14 अप्रैल को विट्ठल मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद यह अनूठी पादुका यात्रा ताल-मृदंग की ध्वनि और हरिनाम के जयघोष के साथ लंदन के लिए रवाना हुई। पालकी यात्रा 21 जून को लंदन में समाप्त होगी। खेडकर का वहां पंढरपुर बनाने का भी विचार है।  

The post पालकीयात्रा विट्ठल की पादुका लेकर पंढरपुर से लंदन के लिए रवाना होती first appeared on News India Live | Breaking India News,The Indian Headline,India Express News,Fast India News.