नवी मुंबई में इनोवा कार की डिक्की से हाथ लटका मिलने पर हंगामा
मुंबई – वाशी संपदा रोड पर कल रात सड़क पर दौड़ रही इनोवा कार की डिक्की से हाथ बाहर लटकाए एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस अपहरण या हत्या के संदेह में मौके पर पहुंची। हालांकि बाद में जांच में पता चला कि लैपटॉप डीलर ने क्राइम सीन की रील बनाकर प्रमोशन के लिए वायरल कर दिया था। पुलिस ने इस रील को बनाने वाले चार लोगों को हिरासत में लिया है।
इस घटना का वीडियो कल देर रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें एक व्यक्ति को संदेह था कि किसी का अपहरण या हत्या कर दी गई है, उसने पूरी घटना का वीडियो बनाकर प्रसारित कर दिया, जिससे हंगामा मच गया। इसके बाद उस व्यक्ति ने पूरी घटना की सूचना सानपाड़ा पुलिस को दी।
इसके बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और घाटकोपर से कार का पता लगा लिया। पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए कार चालक और तीन अन्य लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें से एक व्यक्ति नवी मुंबई के कोपरखैराने इलाके में लैपटॉप की दुकान चलाता है और अन्य लोगों के साथ मिलकर उसने अपने ब्रांड प्रमोशन के लिए ‘रील’ बनाने के लिए ऐसा अपराध दृश्य रचा और यह स्पष्ट कर दिया कि उक्त दृश्य एक वीडियो शूट का हिस्सा था।
नवी मुंबई के एसीपी अजय लांडगे ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ये युवक मुंबई के रहने वाले हैं और एक शादी में शामिल होने के लिए नवी मुंबई आए थे। इसी दौरान उन्होंने यह वीडियो शूट किया। इस मामले की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। पुलिस ने इन लोगों द्वारा बनाए गए सभी वीडियो भी जब्त कर लिए हैं।
इस बीच एक व्यक्ति ने इसकी शिकायत सान-पाड़ा थाने में की और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। इस घटना को लेकर एसीपी लांडगे ने जनता से अपील करते हुए कहा कि युवा रील बनाकर ऐसा कृत्य न करें जिससे शहर में भय का माहौल पैदा हो।
The post नवी मुंबई में इनोवा कार की डिक्की से हाथ लटका मिलने पर हंगामा first appeared on News India Live | Breaking India News,The Indian Headline,India Express News,Fast India News.