April 16, 2025

दाऊद गैंग के नाम पर नशे में धुत युवक ने दी पूरी मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने पकड़ा

मुंबई में बम विस्फोट की धमकी: मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को एक धमकी भरा फोन आया, जिसमें पूरे मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। फोन करने वाले ने बताया कि वह डी-कंपनी से है। डी कंपनी का नेतृत्व अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम करता है। हालांकि, धमकी भरा फोन करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी सूरज जाधव ने नशे में उसे फोन कर धमकाया था।  

प्रशासन ने भी इस बात की पुष्टि की है कि जाधव पहले भी कई बार इस तरह के झूठे कॉल करके हंगामे की स्थिति पैदा कर चुके हैं। बहरहाल, ताजा घटना का मामला आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में दर्ज कर लिया गया है। इससे पहले भी उसके खिलाफ बोरीवली, बीकेसी और वकोला पुलिस थानों में फर्जी धमकी भरे कॉल करने के मामले दर्ज हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि वह नशे में इस तरह की हरकतें कर रहा था। फोन करने वाले ने दावा किया कि मुंबई में बम फटने वाले हैं। धमकी भरे कॉल के बाद स्थानीय पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई और बम निरोधक दस्ते को सूचित किया। जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। 

आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने कॉल करने वाले की लोकेशन का पता लगाया और मुंबई क्राइम ब्रांच ने कॉल करने वाले को बोरीवली से धर दबोचा। उन्होंने यह कॉल मंगलवार दोपहर 2:30 बजे की। 

आरोपी ने फोन पर क्या कहा? 

हालांकि, मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को एक कॉल आया जिसमें आरोपी ने दावा किया कि ‘मैं डी कंपनी का आदमी हूं और मुंबई में धमाका होगा।’ फिर अचानक उसने फोन रख दिया। कॉलर के इस कॉल के बाद तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई और मुंबई पुलिस हरकत में आई।  

बोरीवली से सूरज जाधव ने फोन किया था.

धमकी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत फोन करने वाले का पता लगाया और उसे बोरीवली इलाके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान बोरीवली निवासी सूरज जाधव के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सूरज जाधव ने कुछ महीने पहले भी मुंबई में बम विस्फोट की चेतावनी देते हुए फर्जी कॉल की थी और उस समय उसे गिरफ्तार भी किया गया था। 

The post दाऊद गैंग के नाम पर नशे में धुत युवक ने दी पूरी मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने पकड़ा first appeared on News India Live | Breaking India News,The Indian Headline,India Express News,Fast India News.