गुजराती युवक ने कांदिवली स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया
मुंबई, – शादी के दबाव और बेरोजगारी के कारण घरेलू कलह से तंग आकर मालाड के एक गुजराती युवक ने कांदिवली स्टेशन पर पटरी पर लेटकर आत्महत्या का प्रयास किया। हालांकि, प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों ने उसे पटरी से उठाकर प्लेटफॉर्म पर लाकर उसकी जान बचा ली।
मलाड (पश्चिम) जिले के भद्रनगर निवासी 33 वर्षीय मिलन सोलंकी आज दोपहर करीब तीन बजे उस समय पटरी पर कूद गया, जब चर्चगेट की ओर जाने वाली ट्रेन कांदिवली स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी थी। ट्रेन अभी चलनी बाकी थी, लेकिन उसे देखकर मोटरमैन ने ट्रेन चलाने से इनकार कर दिया, इसलिए उसने मोटरमैन के केबिन के सामने एक पत्थर फेंका और ट्रेन चलाने के लिए चिल्लाया। उसके बाद वह बिस्तर पर सिर रखकर सोता रहा।
दोनों प्लेटफार्म पर यात्री कुछ देर तक रेलवे पुलिस के आने का इंतजार करते रहे, लेकिन जब कुछ नहीं हुआ तो कुछ यात्री पटरियों पर उतर आए और युवक को उठाकर प्लेटफार्म पर ले आए। जब पर्यटक उसे सांत्वना दे रहे थे तो वह जोर-जोर से रोने लगा और अपने पिता को कोसने लगा। वह अपना मोबाइल फोन भी साथ नहीं लाया था। ताकि उसके परिजनों को इसकी जानकारी दी जा सके। इस बीच, चूंकि मोटरमैन ने पहले ही जीआरपी से शिकायत कर दी थी, इसलिए जीआरपी जवान संतोष चव्हाण आये और उसे पुलिस चौकी ले गये।
वाणिज्य स्नातक मिलन सोलंकी ने पुलिस को बताया कि वह अवसादग्रस्त था। वह अपने पिता के बारे में शिकायत करने लगा। उन्होंने बताया कि वह पहले अकाउंटेंट का काम करते थे, लेकिन हाल ही में उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी और शादी के दबाव के कारण घर में तनावपूर्ण माहौल था। एक बहन शादीशुदा है और गुजरात में रहती है और उसने पुलिस को बताया कि वह यहां अपने पिता और मां के साथ रहती है। पुलिस ने उसके परिवार को सूचित किया, उसे रिक्शे में बैठाया, उन्हें सारी बातें समझाईं और चेतावनी देकर छोड़ दिया।
The post गुजराती युवक ने कांदिवली स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया first appeared on News India Live | Breaking India News,The Indian Headline,India Express News,Fast India News.