Sinhastha 2028 क्या उज्जैन तैयार भी है, इतने बड़े आयोजन के लिए
‘सिंहस्थ 2028 में उज्जैन की कोई तैयारी अभी तक नहीं हुई है, इस काम के लिए केवल 2 साल ही बचे हैं कि तैयारियां पूरी की जा सकें. ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में अभी तक कोई सफाई नहीं हुई है शिप्रा नदी बहुत गंदी हो रही है, शिप्रा नदी में बहुत लोग कचरा डाल रहे हैं. डस्टबिन होने के बावजूद भरथरी गुफा के नीचे भी बहुत कचरा है। एवं नगर निगम कोई ध्यान नहीं दे रही है.‘
- आराध्य जोशी , उज्जैन

जो बात 12 साल के बच्चे को समझ आ रही है वह सरकार क्यों नहीं समझ रही है. प्रशासनिक हलकों में कहा जा रहा है कि असल सचिवालय तो उज्जैन में ही है और सरकार फिलहाल भोपाल के बजाए उज्जैन से ही ज्यादा चल रही है, जाहिर है उज्जैन के लिए इतनी घोषणाएं हो चुकी हैं कि लगने लगा है उज्जैन का सिंहस्थ से पहले कायाकल्प तय है लेकिन जमीन पर ऐसी कोई शुरुआत नजर नहीं आती. हमारे 12 वर्ष के रिपोर्टर आराध्य जोशी ने उज्जैन के कुछ हिस्सों का दौरा कर वो तस्वीरें जुटाई हैं जो बताती हैं कि सिंहस्थ की तैयारियों की शुरुआत होना तो दूर अब तक हुए काम को भी किस तरह उजडने दिया जा रहा है.
