August 3, 2025
प्रदेश

RSVC की गवर्निंग काउंसिल में डॉ. जनक पलटा शामिल

रुटेज स्मार्ट विलेज सेंटर का उद्देश्य ग्रामीण नवाचार को बढ़ावा देना है

जनक पलटा मगिलिगन को भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार द्वारा ‘रूटेज स्मार्ट विलेज सेंटर (आरएसवीसी) के क्रियान्वयन चरण की गवर्निंग काउंसिल की सदस्य बनाया गया है. 14 मई 2025 को शाम 4:30 बजे गवर्निंग काउंसिल की आरएसवीसी की पहली मीटिंग में वो बतौर सदस्य शामिल हुईं. गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में समन्वयक ने बताया कि प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार द्वारा रूटेज स्मार्ट विलेज सेंटर (आरएसवीसी) का उदेश्य ग्रामीण नवाचार और संधारणीय समाधानों को बढ़ावा देकर ग्रामीण जरूरतों और तकनीकी प्रगति के बीच की खाई को पाटने की दिशा में नवाचार जमीनी स्तर तक पहुंचे और समुदायों का विकास हो सके. इस केंद्र का उद्देश्य ग्रामीण जरूरतों के साथ अत्याधुनिक तकनीकों को एकीकृत करना, जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाना और टिकाऊ समाधानों के माध्यम से समुदायों को सशक्त बनाना है. सैटेलाइट डेटा, जल निगरानी किट, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), सौर ऊर्जा, जैविक उर्वरक, सहायक तकनीक और आजीविका-केंद्रित नवाचारों जैसी तकनीकों को जमीनी स्तर तक ले जाने के प्रयास है. इसमें पद्मश्री डॉ. जनक का परिचय समाजसेवी और पर्यावरणविद्, सतत विकास और महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध, जिम्मी मगिलिगन फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट की सहसंस्थापक बतौर अन्य सदस्यों से कराया गया.


जनक पलटा मगिलिगन ने ग्रामीण सोलर ड्रायर और सोलर थर्मल पेराबोलिक कुकर व जैविक सेतु से समाजिक, आर्थिक और पर्यावरण हितैषी तकनीक को बढ़ावा देने के सुझाव दिए. उन्होंने स्मार्ट विलेज सेंटर के लिए महेश्वर के पास गाँव माटमोर में उनके प्रशिक्षित उस युवा के बारे में भी बन्य सदस्यों को बताया जो पायलट का जीवन छोड़ सस्टेनेबल विकास में योगदान देने में लगा है.